Bay Leaf Farming Business: इस पौधे का शुरू करे बिजनेस, महीनो मैं करोड़पति बन जायेंगे, जानिए कैसे करे शुरू

5/5 - (13 votes)

Bay Leaf Farming Business: भारत देश की महंगाई तेजी से बढ़ रही है। जिसके चलते हर एक भारतीय युवा बिजनेस करने को सोच रहा है। बिजनेस मैं सबसे बड़ी मुश्किल तब आती है जब यह सोचना होता है की बिजनेस कौन सा शुरू करे, जिससे मुनाफा हो और सालो भर बिजनेस भी चले।

यदि आपके मन मैं ऐसा कोई सवाल है तो आज इस पोस्ट मैं आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिसको शुरू करके आप करोड़पति बन सकते है। अगर आप पैसा कमाना चाहते है तो आपको सबसे पहले यह Decide करना होगा की आपको बिजनेस कैसा करना है। क्योंकि हमारे यहाँ बिजनेस की कमी नहीं है।

आज का बिजनेस आईडिया बहुत ही अलग है। आपको इसमें थोड़ा समय लग सकता है। पर उसके बाद आप सिर्फ पैसा ही पैसा कमायेंगे। चलिए जानते है आखिर वह बिजनेस आईडिया क्या है।

तेज पत्ते की खेती का बिजनेस (Bay Leaf Farming Business)

हम जिस व्यापार की बात कर रहे है वह तेज पत्ते की खेती का व्यापार (Bay Leaf Cultivation Business) है। हमारे देश मैं तेज पत्ते का उपयोग हर घरो मैं होता है। यह खाना को स्वादिस्ट बनाता है। बड़े-बड़े रेस्टुरेंट और होटल मैं इसका ज्यादा उपयोग किया जाता है। आप तेज पत्ते का बिजनेस शुरू करके लाखों रूपये कमा सकते है।

दरअसल, तेज पत्ते की खेती का बिजनेस (Bay Leaf Farming Business) जल्दी कोई नहीं करना चाहता है। वजह यह है की इसमें आपको एक पेड़ को उगने मैं काफी ज्यादा समय देना होता है। पर एक पर जब इसका पेड़ लग जाता है फिर तेज पत्ते की कभी कमी नहीं होती है।

इसका इस्तेमाल ना सिर्फ भारत मैं होता है बल्कि अमेरिका, यूरोप जैसे कई बड़े-बड़े शहरो मैं इसका उपयोग होता है। इसलिए आप इसका बिजनेस शुरू करके देश के हर जगह इसको सेल कर सकते है।

क्या खासियत है इस बिजनेस मैं

Bay Leaf Farming Business
Bay Leaf Farming Business: इस पौधे का शुरू करे बिजनेस, महीनो मैं करोड़पति बन जायेंगे, जानिए कैसे करे शुरू

अगर आप सोच रहे है की तेज पत्ते की खेती का बिजनेस करके क्या फायदा होगा तो यहाँ पर आप कुछ कारण देख सकते है जिस वजह से आपको इसका बिजनेस करना चाहिए।

  • तेज पत्ते का बिजनेस (Bay Leaf Farming Business) एक मुनाफे वाला बिजनेस है।
  • इसमें आपको एक बार तेज पत्ते का पौधा लगाना होता और फिर सालो भर आपको उससे तेज पत्ते मिलेगा।
  • इसका उपयोग पुरे देश भर मैं होता है इसलिए आप इसको भारत समेत अन्य देशो मैं भी बेच सकते है।
  • आप इसका ऑनलाइन और ऑफलाइन बिजनेस शुरू कर सकते है।
  • आपको इस बिजनेस मैं बस एक बार ही मेहनत करना होता है।
  • इस बिजनेस से आप महीने के लाखो रूपये कमा सकते है।
  • आप तेज पत्ते का बिजनेस कोई अन्य जॉब के साथ भी कर सकते है।

कैसे करे तेज पत्ते का बिजनेस (How to do Bay Leaf Farming Business)

इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको तेज पत्ते का पौधा (Bay Leaf) लगाना होता है। पौधे को लगाते समय एक चीज का ध्यान रखे की उनके बीच 6 से 7 मीटर की दुरी हो। साथ ही प्रत्येक तेज पत्ते के पौधे के बीच सामान्य दुरी होनी चाहिए। पौधे लगाने के बाद आपको समय-समय पर इसका सिचाई करते रहना है। जब तेज पत्ते के पौधे बड़े हो जाते है तब ज्यादा देखभाल की जरुरत नहीं है। उसके बाद पत्ते को तोड़कर, उसका पैकेजिंग करके आप ऑनलाइन और ऑफलाइन सेल कर सकते है।

मुनाफा कितना है तेज पत्ते के बिजनेस मैं (Profit Margin in Bay Leaf Business)

तेज पत्ते के एक पौधे से आप 5 से 6 हजार रूपये की आमदनी कमा सकते है। अगर आप 50 तेज पत्ते के पौधे (Bay Leaf Plant) लगाते है तो आप महीने मैं 3,00,000 लाख रूपये कमा सकते है। आप जितना ज्यादा तेज पत्ते के पौधे की खेती (Bay Leaf Farming) करते है आपकी आमदनी उतनी ज्यादा होगी।

आपको Bay Leaf Farming Business Idea कैसा लगा हमें कमेंट करके बताए। अगर आपका कोई सवाल हो तो हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते है।

Leave a Comment