Fly Ash Bricks Business: महज डेढ़ लाख की लागत मैं शुरू करे ये व्यापार, एक साल मैं करोड़ो के बनेंगे मालिक

Rate this post

Fly Ash Bricks Business Idea In Hindi: अगर आप बिजनेस मैं इन्वेस्टमेंट करने को सोच रहे है तो आज आपको एक ऐसे बिजनेस आईडिया (Business Idea) के बारे मैं बताने वाला हूँ जिसे शुरू करके आप सालभर मैं करोड़ो रूपये कमा सकते है। इन्वेस्टमेंट (Investment) ऐसे बिजनेस मैं करना चाहिए जिसकी मार्किट मैं डिमांड और जो सालों भर चल सके। इसलिए हमेशा ऐसे ही बिजनेस मैं पैसा लगाए।

यदि आपके पास कम से कम 100 गज का जमीन खाली पड़ा है तो आज का बिजनेस आपको शुरू करने मैं ओर आसानी होने वाला है। दरअसल, हम जी बिजनेस की बात कर रहे है वह है फलाय ऐश ब्रिक्स बिज़नेस (Ash Bricks Business) यानि ये एक प्रकार का ईंट है जिसका उपयोग बिल्डर घर बनाने मैं करते है। चलिए विस्तार से जानते है इस बिजनेस के बारे मैं।

कैसे शुरू करे ऐश ब्रिक्स का बिजनेस (How to Start Fly Ash Bricks Business)

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास कम से कम 100 गज का खाली जमीन होना चाहिए। यह निर्भर करता है आप प्रतिदिन कितना प्रोडक्शन करना चाहते है। जहाँ पर आप ऐश ब्रिक्स का प्लांट शुरू कर सकते है। आपको इस बिजनेस को शुरू करने मैं डेढ़ से दो लाख रूपये का खर्चा आ सकता है।

आजकल शहरो मैं इस प्रकार के ईंटों का डिमांड बढ़ता जा रहा है। बिल्डर लोग बड़े-बड़े मकान बनाने मैं ऐश से बने ईंटों का उपयोग ज्यादा कर रहे है। इससे घर के दीवार को मजबूती मिलती है। यही वजह है की इसका मांग बाजार मैं बहुत ज्यादा है। बिजनेस मैं इन्वेस्ट करने के लिए ये एक बेस्ट बिज़नेस आईडिया (Best Business Idea) आपके लिए हो सकता है।

आप इस प्रकार के ब्रिक्स बनाने के लिए मशीन के जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा आपको रौ मटेरियल जैसे की Fly Ash, Lime, Gypsum, Sand और Crusher Dust की जरुरत पड़ेगी।

ये भी पढ़े: Online Business Idea: बिना पैसे लगाए करे बंपर कमाई, शुरू करें ये ऑनलाइन बिज़नेस

क्या फायदा है फ्लाई ऐश ब्रिक्स बिजनेस मैं (Benefit of Fly Ash Bricks Business)

Fly Ash Bricks Business Idea
Fly Ash Bricks Business Idea

इस बिजनेस को शुरू करने के कई फायदे है। जैसे की सबसे पहला, इसका मार्किट मैं डिमांड बहुत ज्यादा है क्योंकि सरकार रेड ब्रिक्स (Red Bricks) का उपयोग करने से मना कर रहे है। साथ ही सरकार की ओर से जो भी टेंडर आता है उसमे Fly Ash Bricks का उपयोग किया जाता है।

आपको इस प्रकार के ईंटों को बेचने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा, आप डायरेक्ट घर बनाने वाले बिल्डर या सरकार को ये बेच सकते है। इसमें कमाई भी बहुत ज्यादा है। आप एक साल मैं इस बिजनेस से करोड़ो रूपये की कमाई कर सकते है

दूसरा फायदा ये है की इसको बनाना बहुत ही आसान है। आप इसको मशीन के द्वारा आसानी से बना सकते है।

इस बिजनेस के जरुरी लाइसेंस

  • आधार कार्ड, और पैन कार्ड
  • MSME लाइसेंस
  • GST Registration
  • शॉप और इस्टैब्लिशमेंट लाइसेंस

लागत और मुनाफा

अगर इस बिजनेस मैं लागत की बात करे तो, यदि आप कम प्रोडक्शन का प्लांट लगाते है तो आपको 2 से 3 लाख रूपये तक का खर्चा आ सकता है। वही अगर आप बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते है आपको 25 से 30 लाख रूपये तक का खर्चा आ सकता है। सरकार इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लोन भी दे रही है।

वही मुनाफे की बात करे तो यह निर्भर करता है की आप कितने Bricks का प्रोडक्शन कर रहे है। जितना ज्यादा आपका प्रोडक्शन होगा, आपकी कमाई उतनी ज्यादा होगी। आप महीने का इस बिजनेस से 5 से 6 लाख रूपये कमा सकते है।

इस बिजनेस के अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते है। आपको इस वीडियो मैं सारी जानकारी मिल जाएगी की कैसे आपको इस बिजनेस को शुरू करना है और जरुरी मशीन कहा से मिलेगा।

Video Credit: YMW Solutions

ये भी पढ़े: Bay Leaf Farming Business: इस पौधे का शुरू करे बिजनेस, महीनो मैं करोड़पति बन जायेंगे, जानिए कैसे करे शुरू

Leave a Comment