Online Business Idea In Hindi: क्या आप बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है पर पैसे ना होने के कारण बिजनेस शुरू नहीं कर पा रहे है तो आज का आर्टिकल खास आपके लिए है।
आज इस आर्टिकल मैं आपको कुछ ऐसे ऑनलाइन बिजनेस आईडिया के बारे मैं बताने वाले है, जिसको आप घर बैठे बिना पैसे के शुरू कर सकते है और महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है। आज के समय मैं कई ऐसा ऑनलाइन काम (Online Work) है जिसके लिए आपको एक भी पैसा लगाने की जरूरत नहीं है और महीने का लाखों रूपये भी ऑनलाइन काम करके कमा सकते है।
ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास मोबाइल, लैपटॉप और इंटरनेट होना चाहिए। आजकल ये सभी चीज हर लोगो के पास होता है। अगर ये सभी सामग्री आपके पास उपलब्ध है तो आप ऑनलाइन पैसा (Online Money) आराम से कमा सकते है। चलिए जानते है Online Business Idea के बारे मैं।
Table of Contents
ऑनलाइन बिजनेस आईडिया (Online Business Idea)
यहाँ पर आपको मैं कुछ ऐसे ऑनलाइन काम के बारे मैं बताने वाला हूँ, जिसको आप घर बैठे शुरू करके महीने का 50 हजार से 1 लाख रूपये तक कमाई कर सकते है। बस आपको शुरुआत मैं थोड़ा मेहनत करना होगा। बिना मेहनत से आज के समय कुछ नहीं होने वाला है। अगर आपको इन सभी बिजनेस मैं कोई भी पसंद आता है तो आप उसको शुरू कर सकते है।
1. ऑनलाइन टीचिंग बिजनेस (Online Teaching Business)

अगर आपकी रूचि खाना बनाने, पढ़ाने, डांस करने, पेंटिंग बनाने, गिटार बजाने आदि मैं तो आप ऑनलाइन टीचिंग करके महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है। आपके पास कोई भी रूचि है जो आपको लगता है की लोग इसके सिखने के लिए पैसा दे सकते है आप उस काम को ऑनलाइन सीखा कर पैसा कमा सकते है।
इसके लिए आप अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते है या फिर आप वीडियो कालिंग करके रोजाना क्लास दे सकते है। टीचिंग एक ऐसा सेक्टर है जिसमें Zero Investment मैं High Return मिलता है। फिजिक्स वाला (Physic Wala – PW), Byju’s, Udemy आदि ये सभी टीचिंग करके ही महीने का करोड़ो कमा रहे है। आप भी इस फील्ड पर मेहनत कर सकते है और महीने का अच्छा कमाई कर सकते है।
2. एफिलिएट मार्केटिन ऑनलाइन बिजनेस (Affiliate Marketing Online Business)
आपने कभी-कभी ना एफिलिएट मार्केटिंग का नाम सुना ही होगा। एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा ऑनलाइन व्यापार है जिसमे आप दूसरे के कंपनी का प्रोडक्ट बेचते है ओर उसके बदले आपको कमिशन मिलता है। इस तरह आप एफिलिएट मार्केटिंग से पाइअस कमा सकते है।
यदि आप सोच रहे होंगे की एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है तो मैं आपको बात दू की आप इससे महीने का लाख रूपये से ज्यादा की कमाई कर सकते है। आज के समय कई ऐसे एफिलिएट मार्केटर है जो लाख नहीं बल्कि करोड़ो रूपये भी इससे कमा रहे है।
इसके लिए आपको सबसे पहले affiliate program से जुड़ना होता है यानि आपको अपना एफिलिएट अकाउंट बनाना होता है। उसके बाद आप उस प्रोडक्ट को ब्लॉग, सोशल, विज्ञापन के द्वारा Promote करके पैसा कमा सकते है। ये एक बेस्ट Online Business Idea है, जो बिना पैसे के शुरू हो सकता है।
3. कंटेंट राइटिंग ऑनलाइन बिजनेस (Paid Content Writing Online Business)

यदि आपको लिखने का शोक है तो आप कंटेंट राइटिंग का बिजनेस शुरू कर सकते है। आज के समय कई ऐसे प्लेटफार्म उपलब्ध है जहाँ पर कंटेंट राइटिंग ऑनलइन काम कर सकते है जैसे की Upwork, Freelancing आदि।
आपको जिस भी भाषा मैं लिखना पसंद है आप उस भाषा मैं कंटेंट लिखकर घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। अगर आपको इसके बारे मैं ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप यूट्यूब पर इसके लिए वीडियो देख सकते है की कंटेंट राइटिंग से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए। उसके बाद आप इस काम को शुरू कर सकते है।
ये कुछ Online Business Idea था जिसे आप बिना पैसे के शुरू करके महीने का अच्छा कमाई कर सकते है। अगर कोई सवाल है तो कमेंट मैं पूछ सकते है। ऐसे ही Business Idea के लिए गूगल पर EIG Info Blog सर्च कर सकते है और हमारे वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।